Bihar Board 10th Result 2020 आज बीएसईबी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट

Bihar Board 10th Result 2020 आज बीएसईबी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट

Bihar Board 10th Result 2020: आज जारी हो सकता है बीएसईबी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट

बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स http://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com  पर भी चेक कर सकेंगे।

Bihar 10th Result 2020 Soon:

Latest update indicates that BSEB Matric Result 2020 is expected to be announced soon by the Bihar Board. Reportedly, Bihar Board officials have confirmed that last minute preparations are underway for the declaration of Bihar Board 10th Result 2020. This hints that the BSEB 10th / Matric Result 2020 will be declared this week on the official exam portal i.e. biharboardonline.bihar.gov.in. However, many media organizations have also indicated that the Bihar 10th Result 2020 will be declared today, about which no formal announcement has been done by the BSEB. These reports are based on information provided by sources only. This year, around 15 lakh students from Bihar Board are expecting their Matric Results 2020 this week.

रिजल्ट में हुई देरी
24 मार्च बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया था। बोर्ड को योजना कुछ ही दिनों बाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते 31 मार्च के बाद से मूल्यांकन कार्य बाधित रहा। 6 मई से मूल्यांकन कार्य फिर से शुरू किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बिहार बोर्ड ने शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवाया। 6 मई तक मूल्यांकन का 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका था।

पिछले साल (2019) 6 अप्रैल को मैट्रिक के परिणाम आए थे। 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। यानी पिछले साल रिजल्ट काफी बेहतर रहा था। 2019 में करीब 12 प्रतिशत स्डूटेंस ज्यादा पास हुए थे। सिमुलतला के सावन राज भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया था। पहले 5 रैंक पाने वाले 8 स्टूडेंट्स सिमुलतला के थे। टॉप 10 स्टूडेंट्स में दो को छोड़कर शेष सभी विद्यार्थी सिमुलतला के थे।

बिहार बोर्ड ने 24 मार्च को ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया था। इस बार 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा सफल रहे हैं।

बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी (Bihar School Examination Board, BSEB) 10वीं कक्षा के रिजल्ट तैयार करने का काम पूरा हो गया है. बोर्ड जल्द ही नतीजों का ऐलान कर सकता है. इसी के साथ कई दिनों के इंतज़ार के बाद 15 लाख छात्रों के भाग्य का फैसला भी हो जाएगा. दरअसल कॉपियों की चेकिंग सहित सारी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं और इस हफ्ते कभी भी रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है. बता दें कि बिहार बोर्ड ने फरवरी में परीक्षाएं आयोजित की थीं और कक्षा 12वीं का परिणाम, मार्च 2020 में ही जारी किया जा चुका है. मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पिछले सप्ताह समाप्त हो गया है.

Bihar 10th Result 2020 in 24 Hours

According to the latest update coming from Bihar Board office in Patna, official sources have hinted that the results for Class 10 students might be out as early as on 20th May 2020 i.e. in next 24 Hours. As evaluation work is already completed along with the punching in of result data and marks in computerized system, Bihar 10th Result 2020 is expected to be announced today or tomorrow. Like very year, the board is expected to declare results online on their official websites i.e. biharboard.online and biharboardonline.bihar.gov.in

वीडियों कॉलिंग के जरिए हुई टॉपर्स की स्क्रूटिनी
अभी की प्रक्रिया के मुताबिक कॉपियां चेक होने के बाद सभी 38 जिलों से टॉपर्स की कॉपियां मंगाई जाती हैं और उनकी दोबारा चेकिंग की जाती है. इसके बाद टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी इंटरव्यू के जरिए किया जाता है. यह इंटरव्यू शारीरिक उपलब्धता के आधार पर होता है लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण ऐसा नहीं हो पाया तो वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ही इंटरव्यू लिया गया. सूत्रों के मुताबिक यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और रिजल्ट तैयार कर लिया गया है

Bihar bard result  main website

biharoardonline.bihar.gov.in
biharboard.online
onlinebseb.in

Other websites

indiaresults.com
examresults.net

 

One thought on “Bihar Board 10th Result 2020 आज बीएसईबी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट

Comments are closed.