HTET Result 2019: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा रिजल्ट घोषित, 21,993 सफल

HTET Result 2019: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा रिजल्ट घोषित, 21,993 सफल

HTET Result 2019 Level 2: हरियाना बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस रिजल्ट को आप ऑफिशल वेबसाइट htetonline.com पर जाकर देख पाएंगे। हरियाणा बोर्ड थोड़ी देर में रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक ऑफिशल वेबसाइट पर जारी करेगा। रिजल्ट लिंक जारी होने के बाद इसे हम नीचे उपलब्ध करवा देंगे।

Direct Link

हरियाणा बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह के मुताबिक इस बार एचटेट परीक्षा में कुल 2,61,574 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से 21,993 पास हुए हैं। लेवल 1 में 78,879 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी। इसमें 7,720 अभ्यर्थी सफल हुए। लेवल 1 में 9.79 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए। इसी तरह लेवल 2 टीजीटी के लिए 1.47 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 10,767 परीक्षार्थी पास हुए। लेवल 2 में 10.76 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए। वहीं लेवल 3 पीजीटी परीक्षा में 82,647 अभ्यर्थी बैठे थे। लेवल तीन में 4.2 प्रतिशत परक्षार्थी सफल हुए।

बता दें कि एचटेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2019 को शुरू हुई थी जो 21 अक्टूबर 2019 तक चली थीं। वहीं फॉर्म में करेक्शन के लिए आवेदकों को 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक का समय दिया गया था। एचटेट 2019 परीक्षा का आयोजन 16 और 17 नवंबर 2019 को किया गया था।

16 नवंबर 2019 को एचटेट लेवल 3 परीक्षा का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की गई थी। लेवल 3 परीक्षा पीजीटी या लेक्चरार पदों पर पढ़ाने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की गई थी। वहीं लेवल 2 परीक्षा उन आवेदकों के लिए थी जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं इस परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया गया था। वहीं लेवल 1 परीक्षा उन अभ्यर्तियों के लिए थी जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाना चाहते हैं। इस परीक्षा का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया गया था।

परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को 60 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। वहीं हरियाणा के आरक्षित वर्ग और दिव्यांगों को 55 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। वहीं दूसरे राज्यों के दिव्यांगो और आरक्षित वर्ग के आवेदकों को भी परीक्षा में 60 फीसदी अंक हासिल करने होंगे।

Direct Link