uttarakhand board result 2018 check online on these websites dehradun
uttarakhand board result 2018 check online on these websites dehradun
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम शनिवार 26 मई को घोषित किया जाएगा। बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया पूर्वाह्न 11 बजे बोर्ड सभागार में सभापति आरके कुंवर परीक्षाफल घोषित करेंगे।
बता दें कि, इस बार हाईस्कूल में 146166 तो इंटरमीडिएट में 130094 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। पिछले साल की तुलना में इस बार शिक्षा बोर्ड पांच दिन पहले परीक्षा परिणाम जारी कर रहा है। रिजल्ट स्टूडेंट्स uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकेंगे।