CBSE 12th Result: नतीजे घोषित, 83.01 फीसदी हुए पास
CBSE 12th Result: नतीजे घोषित, 83.01 फीसदी हुए पास
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है.
सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के सभी विषयों के परिणाम जारी कर दिए हैं.
परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
के साथ-साथ कई अन्य तरीकों से भी अपने नतीजे देख सकते हैं.
- परीक्षा में 72599 उम्मीदवारों ने 90 फीसदी या उससे अधिक और 12,737 विद्यार्थियों ने 95% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं.
- सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंदम का है, जहां 97.32 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. उसके बाद चेन्नई में 93.87 और दिल्ली में 89.00 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.
- वहीं टॉप-3 में 9 विद्यार्थी शामिल है. मेघना के बाद अनुष्का चंद्र का नाम है, जिन्होंने 498 अंक हासिल किए हैं और वो एसएजी स्कूल (गाजियाबाद) से पढ़ाई करती हैं.
- वहीं दिव्यांग बच्चों में टॉपर्स लिस्ट में तीन नाम शामिल है. जिसमें पहला स्थान ए विजय गणेश का है, जिन्होंने 492 अंक हासिल किए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर पूजा कुमारी और तीसरे स्थान पर लवन्या झा है.
- बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों के अनुसार इस साल 88.31 फीसदी छात्राएं और 78.99 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार परीक्षार्थी 9.32 फीसदी छात्राएं ज्यादा पास हुई हैं.
- परीक्षा में 83.01 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं.
- वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में मेघना श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया है और उन्होंने 499 अंक हासिल किए हैं.
How to check result on google.
- सबसे पहले www.google.com पर जाएं.
- अब ‘CBSE results’ या ‘CBSE class 12 results’ की वर्ड से सर्च करें.
- यहां आपको रिजल्ट सर्च विंडो दिखाई देगी. यहां रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- – इसके बाद सब्मिट डिटेल पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर लें.
Toppers Marks
- मेघना श्रीवास्तव के मार्क्स- इंग्लिश कोर- 99, हिस्ट्री- 100, ज्योग्राफी – 100, इंकोनॉमिक्स- 100, साइकोलॉजी- 100
- अनुष्का चंद्रा के मार्क्स- इंग्लिश कोर- 98, हिस्ट्री- 100, पॉलिटिकल साइंस – 100, इंकोनॉमिक्स- 100, साइकोलॉजी- 100
Step by Step procedure to Check CBSE Class 12th Result 2018:
CBSE की साइट पर ऐसे जाने अपना परीक्षा परिणाम:
1. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर लॉग इन करें।
2. CBSE Class 12th Result 2018 टैग पर क्लिक करें।
3. अपने प्रवेश पत्र का विवरण दर्ज कर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें।