GSEB HSC Result 2018: gseb.org पर जारी हुआ आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट, 55.55% हुए पास

गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड GSEB ने आज अपनी ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर 12वीं कॉमर्स ऑर आर्ट्स (Board HSC Commerce and Arts Results 2018) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्र gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर एंटर करना होगा.

करीब 6 लाख छात्रों ने गुजरात बोर्ड जनरल स्ट्रीम एग्जाम 2017-18 में हिस्सा लिया था. परीक्षा 12 मार्च 2018 से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी.

GSEB बोर्ड ने साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 10 मई 2018 को ही जारी कर दिया था. साइंस परीक्षा में करीब 1.34 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 73 प्रतिशत छात्र पास हुए.

Assam HS Result 2018: आज सुबह 9:30 बजे होगा जारी, जानें ये चार जरूरी बातें

ऐसे चेक करें GSEB HSC Result 2018:

1. ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर लॉग इन करें और होमपेज पर दिए गए लिंक GSEB HSC General Stream Result 2018 पर क्लिक करें.

2. अपना नाम और रोल नंबर एंटर करें.

3. Submit बटन प्रेस करें और अपना रिजल्ट देखें.

4. रिजल्ट सेव करें और उसका प्रिंटआउट लें.

5. नतीजों की घोषणा होने के कुछ घंटों बाद ही छात्र अपना ओरिजनल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Reply