Bihar Board 12th Result 2018: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के 5 टॉपरों को 1500 रुपये प्रति माह की स्कॉलरशिप मिलेगी

Bihar Board 12th Result 2018: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के 5 टॉपरों को 1500 रुपये प्रति माह की स्कॉलरशिप मिलेगी

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को चिंता इस बात भी है की पिछले साल 12 में से 8 लाख स्टूडेंट्स फ़ैल हो गए थे।

बिहार बोर्ड सरकार की ओर से इंटरमीडिएट के पहले 5 टॉपर को 1500-1500 रुपये प्रति माह की स्कॉलरशिप देने वाला है।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी 2018 तक चली थीं और प्रैक्टिकल एग्जाम 11 जनवरी से 25 जनवरी के बीच आयोजित किये गए थे।

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं में कुसुम कुमारी ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 424 नंबर प्राप्त करके टॉप किया. कुसुम कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई की स्टूडेंट है

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं में साइंस स्ट्रीम के टॉप 3 रैंक होल्डर्स रहे कल्पना कुमारी, अभिनव और रुद्रेश राज वर्मा

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की कॉमर्स स्ट्रीम में निधि ने 500 में से 434 मार्क्स लाकर टॉप किया

बिहार में इस साल 12वीं कक्षा के पास परसेंटेज पिछले साल की तुलना में 17% बढ़ी है

Bihar Board Toppers:

ये हैं टॉपर

साइंस

नामस्कूल या कॉलेज का नामअंकरैंक
कल्पना कुमारीवाईकेजेएम कॉलेज, तरियानी, शिवहर4341st
अभिनव आदर्शसिमुलतला स्कूल, जमुई4212nd
रुद्रेश राज वर्माएस.ए.ई. कॉलेज, जमुई4203rd
रिशु राजगया कॉलेज, गया4154rth
सतिश धवनसिमुलतला स्कूल, जमुई4154rth
मार्तन्ड प्रकाशगया कॉलेज, गया4145th
रिशु राजगया कॉलेज, गया4145th
आदिती आर्याएम.एम. मेमोरियल हाई स्कूल, गोपालगंज4145th
सौरव प्रकाशएस.वाई हाई स्कूल, नया गांव, शिवहर4136th
विवेक कुमार गुप्ताबच्चन मिश्रा स्कूल, गोपालगंज4127th
मानसी जैसवालजमुनाहा बाजार हाई स्कूल, गोपालगंज4127th
प्रियंका कुमारीयू.आर.कॉलेज, रोसरा, समस्तीपुर4127th
मुस्तफा राजापटना मुस्लिम हाई स्कूल4118th
जीतेंद्र कुमारजग्गू लाल मेहता स्कूल4109th
जेलसी सिंहसिमुलतला स्कूल, जमुई4109th
रोहित कुमारबी.एन.कॉलेज, लखिसराय4109th
कार्तिक कुमारएस.एन.एस. कॉलेज, मोतिहारी40810th
काव्या बर्नवालएस.के. कॉलेज, जमुई40810th

 

आर्ट्स

नामस्कूल या कॉलेज का नामअंकरैंक
कुसुम कुमारीसिमुलतला स्कूल, जमुई4241st
प्रियांगी मेहताअरविंद महिला कॉलेज, पटना4222nd
प्रज्ञा प्रांजलसिमुलतला स्कूल, जमुई4193rd
रितिका कुमारीएस.एस. स्कूल, सारण4174rth
पूजा कुमारीसिमुलतला स्कूल, जमुई4165th
समीक्षा कुमारसिमुलतला स्कूल, जमुई4126th
प्रभा कुमारीबड़ी, पहाड़ी, हाई स्कूल, नालंदा4097th
अक्षीता राजएस.डी.कॉलेज, गया4038th
बुलबुल कुमारीबालिका हाई स्कूल, भागलपुर4038th
महावीर साहराम खिलावन, जंगी स्कूल, शिवहर4019th
सावन कुमारआर.डी एण्ड डी.जे. कॉलेज, मुंगेर40010th

 

कॉमर्स

नामस्कूल या कॉलेज का नामअंकरैंक
निधि सिन्हाआर.डी.एस. कॉलेज मुजफ्फरपुर4341st
माला कुमारीगया कॉलेज, गया4302nd
मो. निसातअलामा इकबाल कॉलेज, नालंदा4253rd
आरोही गुप्ताएच.डी. जैन कॉलेज, आरा4244th
निकिता कुमारीगया कॉलेज, गया4244th
प्रतीक कुमारएसएन सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद4235th
मो. फैशलदिनेश किरण स्कूल, मधेपुरा4226th
आशु आलमगया कॉलेज गया4217th
मो. परवेज आलममारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर4208th
शिखा कुमारीज्योति कुंवर, गर्ल्स इंटर कॉलेज, पटना4199th
श्रुतिका सिंहएस.एन. सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद4199th
सोनम कुमारीके.एस.टी. कॉलेज, नालंदा41810th
लामामिर्जा गालिब कॉलेज, गया41810th
आशना जेयासीएम, कॉलेज, दरभंगा41810th

बिहार बोर्ड 12वीं रिज़ल्ट 2018 – Bihar Board 12th Result 2018

कहाँ और कैसे चेक करें रिजल्ट 

biharboard.ac.in

Click Here to check Result

छात्रों को अपना रिज़ल्ट जानने के लिए बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाना होगा, इसके अलावा छात्र क्लास 12वीं का रिजल्ट दैनिक भास्कर पर भी देख सकते हैं| जिसके बाद बिहार बोर्ड रिज़ल्ट 2018 पर क्लिक कर बीएसईबी क्लास 12वीं पर जाना होगा। इसके बाद आपसे जो ज़रूरी जानकारियां मांगी जाएंगी वो भरनी होंगी और आप अपना रिज़ल्ट आसानी से देख पाएंगे।

लाखों छात्रों के भविष्य का होगा फैसला

इस साल 12वीं में 12,80,000 स्टूडेंट्स शमिल हुए थे। जिन्हे अब अपने परीक्षा परिणामों का इंतज़ार है। वही पिछले साल यानि 2017 में 12 लाख 40 हज़ार छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी।

सख्त है शिक्षा विभाग, टॉपर्स का होगा सत्यापन

पिछले साल हुए टॉपर्स घोटाले के बाद शिक्षा विभाग काफी सख्त नज़र आ रहा है। इसीलिए शिक्षा मंत्री कृष्णा नंदन प्रसाद वर्मा ने ये तय किया है कि इस बार टॉपर्स का सत्यापन किया जाएगा

पास होने के बाद ये हैं ऑप्शन

रिज़ल्ट जारी होने के बाद सबसे बड़ी टेंशन होगी आगे की संभावनाओं की जिसे निर्धारित करने में 12वीं में मिले अंक सबसे अहम भूमिका निभाएंगे और उसके बाद आपकी रूचि और क्षमता आपके भविष्य की दिशा तय करेंगी। छात्रों के सामने तमाम विकल्प होंगे। अपनी रूचि, अपने विषय और अपनी क्षमता के आधार पर आगे की जिंदगी में सोच समझकर कदम रखें।

टॉपर्स की होगी चांदी ही चांदी

टॉपर्स के लिए आगे अपनी फील्ड चुनना सबसे आसान हो जाएगा। नंबरों की कोई बाध्यता नहीं रहेगी। अपनी रूचि , अपनी इच्छा के मुताबिक विषय चुन कर उसमें अपना बेस्ट दे सकेंगे। 12वीं में टॉपरों के लिए विकल्पों की कोई कमी नहीं रहती और बड़े से बड़ा संस्थान उन्हे एडमिशन देने में गर्व महसूस करता है।

फेल होने पर न हों निराश

जिंदगी का नाम चलते रहना है रूकना नहीं। इस बात को हमेशा ध्यान रखें। अगर आप 12वीं के एग्ज़ाम में फेल हो भी जाते हैं तो रूकें नहीं। बल्कि हिम्मत कर खुद को आगे के लिए तैयार करे। अगर आप खुद को मिले नंबरों से असंतुष्ट हो तो रीकाउंटिंग का ऑप्शन भी आपके लिए मौजूद है।

Leave a Reply